PM Modi Meditation: पीएम मोदी आज से विवेकानंद रॉक पर करेंगे 45 घंटे ध्यान, लोगों के प्रवेश पर रोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (30 मई) की शाम से विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर 45 घंटे का ध्यान शुरू करेंगे।

462
देखें विवेकानंद रॉक मेमोरियल से PM मोदी की तस्वीरें
देखें विवेकानंद रॉक मेमोरियल से PM मोदी की तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चुनाव प्रचार (Election Campaign) के अंतिम चरण के समापन पर गुरुवार (30 मई) को विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Vivekananda Rock Memorial) में 45 घंटे ध्यान करेंगे। इसके लिए सुरक्षा (Security) के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान 2,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां ​​(Various Security Agencies) कड़ी निगरानी रखेंगी। प्रधानमंत्री 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। यह स्थान इसलिए चुना गया है क्योंकि मान्यता है कि स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) को यहीं दिव्य दर्शन हुए थे।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। इन दो दिनों में पर्यटकों को समुद्र तट पर जाने की अनुमति नहीं होगी। गुरुवार से शनिवार तक समुद्र तट पर्यटकों के लिए बंद रहेगा और वहां निजी नौकाओं को जाने की अनुमति नहीं होगी। पीएम मोदी वहां हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें- RudraM-2 Missile: DRDO को मिली बड़ी सफलता, एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम-II का सफल परीक्षण

ये होगा पूरा कार्यक्रम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी सबसे पहले तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगे और वहां से एमआई-17 हेलिकॉप्टर से कन्याकुमारी जाएंगे। पीएम के वहां पहुंचने का समय शाम करीब 4:35 बजे है। वहां वे सूर्यास्त देखेंगे और फिर ध्यान में बैठेंगे। वे 1 जून को दोपहर 3:30 बजे कन्याकुमारी से लौटेंगे।

5 साल पहले केदारनाथ गुफा में किया था ध्यान
बता दें कि साल 2019 में भी चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ की गुफा में ध्यान लगाया था। भाजपा पदाधिकारियों ने बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ध्यान के लिए कन्याकुमारी को इसलिए चुना है क्योंकि वे स्वामी विवेकानंद के विजन को साकार करना चाहते हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.