प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज अपने ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित करेंगे। पूर्वाह्न 11 बजे ‘मन की बात’ का प्रसारण होगा। आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 106वीं कड़ी (एपिसोड) है। आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ का सीधा प्रसारण होगा।
देशभर में होगी लाइव स्क्रीनिंग
इससे पहले 30 अप्रैल 2023 को पीएम (PM Modi) के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हो चुके हैं। इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए देशभर में इसकी लाइव स्क्रीनिंग की गई थी। न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का सीधा प्रसारण किया गया था। दिल्ली में 6530 स्थानों पर कार्यक्रम को लाइव सुना गया।
आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों से होगा प्रसारित
‘मन की बात’ कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी सहित 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है। यह कार्यक्रम आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों से प्रसारित होता है।
यह भी पढ़ें- West Bengal: ज्योतिप्रिय ने फर्जी कंपनियां बना ट्रांसफर किया फंड, ED ने ऐसे खोला राज
Join Our WhatsApp Community