प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार (30 मार्च) को नागपुर (Nagpur) के दौरे पर हैं और नागपुर पहुंच चुके हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी रेशम बाग (Resham Bagh) स्थित आरएसएस मुख्यालय (RSS Headquarters) जाएंगे और आरएसएस के हेडगेवार स्मृति मंदिर (Hedgewar Smriti Mandir) में डॉक्टर हेडगेवार एवं गोलवलकर गुरुजी की समाधि का दर्शन करेंगे और वहां पुष्प अर्पित करेंगे। वहां पर उनका स्वागत पूर्व सरकार्यवाह भैया जी जोशी करेंगे।
कुछ ऐसा होगा प्रधानमंत्री का नागपुर दौरा
नागपुर की इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जिसमें अत्याधुनिक माधव नेत्रालय का शिलान्यास समारोह भी शामिल है। वह आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए रेशम बाग स्थित स्मारक मंदिर भी जाएंगे। इस अवसर पर वह दीक्षा स्थल का भी दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री फडणवीस और गडकरी ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर पहुंच गए हैं और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस तथा केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनका स्वागत किया।
आरएसएस के जानकारों का कहना है कि प्रधानमंत्री के तौर पर वो पहली बार रेशम बाग पहुंचेंगे। उससे पहले वह स्वयंसेवक की हैसियत से कई बार रेशम बाग के स्मृति मंदिर जा चुके हैं।
क्या होगा पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
सुबह 8.30 बजे- पीएम मोदी नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
सुबह 9 बजे- डॉ. हेडगेवार स्मृति भवन परिसर में आगमन।
सुबह 9.30 बजे- दीक्षा भूमि पर आगमन।
सुबह 10 बजे- माधव नेत्रालय भवन के भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लेंगे।
दोपहर 1.30 बजे- छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे। (PM Modi)
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community