प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की हरी सब्जियों को हर दिन एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ले सप्लाई करेगा। इसकी शुरुआत भी हो गई है। 19 जनवरी को एक हजार किलो हरी मटर और गोल हरा बैंगन( भंटा) लेकर एक विमान शारजहां के लिए उड़ान भरा। इसके साथ ही अन्य देशों में भी यहां की सब्जियां सप्लाई करने की दिशा में कोशिश जारी है।
19 जनवरी से निर्यात शुरू
19 जनवरी को इसकी पहली खेप को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना किया गया। इस खेप को एपीडा के अध्यक्ष डॉ. एम. अंगामुथु समेत केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस खेप में 1000 किलोग्राम हरी मटर,भंटा( गोल हरा बैंगन) और अन्य सब्जियां थीं।
ये भी पढ़ेंः जानें…ड्रैगन कैसे हो गया कमलम?
वाराणसी के साथ ही आसपास के क्षेत्रों के किसानों को भी फायदा
एपीडा के अध्यक्ष डॉ. एम. अंगामुथु ने बताया कि वाराणसी हवाई अड्डे से सीधा निर्यात शुरू हो जाने के बाद अब और भी ज्यादा सब्जियों के निर्यात का रास्ता साफ हो गया है। इसके चलते वाराणसी और उसके आसपास के क्षेत्रों में उगनेवाली सब्जियां विदेशों में निर्यात की जाएंगी।
पीएम ने किया था लोकल टु ग्लोबल का ऐलान
बता दें कि देश के प्रधान मत्री नरेद्र मोदी ने लोकल टु ग्लोबल का नारा देते हुए लोकल उत्पादों को विश्व के अन्य देशों में निर्यात करने की दिशा में कदम उठाए जाने की बात कही थी। उनकी इस घोषणा पर अमल करते हुए अब वाराणसी से हरी सब्जियां कई देशों में निर्यात शुरू की जा रही हैं। बता दें कि एपीडा के अध्यक्ष डॉ. एम. अंगामुथु ने हाल ही में रामनगर में भंटा के साथ ही अन्य सब्जियों के खेतों का भी दौरा किया था।