नीरव मोदी की संपत्ति लेकर भी परेशानी, बैंक करेगी नीलामी

हीरा व्यवसाई नीरव मोदी वर्तमान में ब्रिटेन में है। भारत में उसका प्रत्यर्पण न हो इसके लिए वह कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।

151

पीएनबी घोटाले में भगोड़े हीरा व्यवसाई नीरव मोदी से रकम वसूली के लिए उनके फ़्लैट की नीलामी नाकाम रही है। पुणे स्थित मोदी के दो फ़्लैट नीलामी के जरिये 18 करोड़ में बेचने की कोशिश हुई, लेकिन कोई खरीदार न आने से अब कीमत कम करके फिर से 20 मार्च को नीलामी की जाएगी।

रिकवरी ट्रिब्यूनल मुंबई के अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि, पंजाब नेशनल बैंक नीरव मोदी की संपत्ति की नीलामी करके कर्ज के एक हिस्से के रूप में 11 हजार 777 करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश में है। फरवरी तक पीएनबी का कुल कर्ज 11 हजार 653 करोड़ हो जाएगा, जिसमें 20 मार्च को 124 करोड़ की राशि और जुड़ जाएगी।

ये भी पढ़ें – कनाडा में निशाने पर हिंदू मंदिर, दीवारों पर लिखे गए भारत विरोधी नारे

पीएनबी की ओर से जिन संपत्तियों की नीलामी की जा रही है, उनमें पुणे के हड़पसर क्षेत्र में मोदी के दो फ़्लैट हैं। 395-395 वर्ग मीटर के एक फ़्लैट की कीमत लगभग 8 करोड़ 10 लाख और दूसरे की 8 करोड़ 4 लाख रुपये आंकी गई है। अब एक बार फिर से 20 मार्च को रेट में कमी करके इन फ्लैटों की नीलामी की जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.