Uttar Pradesh: धर्म परिवर्तन कराने के केरल के दो आरोपियों को पुलिस ने ऐसे दबोचा

जालौन के गांव खुदादपुरा निवासी हरिनारायण दोहरे केरल में रह कर कैंटीन का काम करता हैं। दो दिन पहले घर आया था। 

231

Uttar Pradesh के जालौन के खुदादपुरा गांव (Khudadpura village of Jalaun) में 3 फरवरी को धर्म परिवर्तन कराने का मामला(case of religious conversion) संज्ञान में आया हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस(Police arrived on information) ने दो लोगों हिरासत में लेकर(Police detained two people) आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 जंगल की आग की तरह फैल गई धर्म परिवर्तन की खबर
गांव खुदादपुरा निवासी हरिनारायण दोहरे केरल में रह कर कैंटीन का काम करता हैं। दो दिन पहले घर आया था।  दोपहर 3 फरवरी को दोपहर के वक्त उसके घर कार से दो लोग पहुंचे तो धर्म परिवर्तन की खबर गांव में आग की तरह फैल गई।

ग्रामीणों ने दी सूचना
ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली प्रभारी रजनेश सिंह चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंच कर दो लोगों को थाने में लाकर पूछताछ की गई है। उन्होंने अपने नाम केरल निवासी इब्राहीम व जोशमेन बताया और तलाशी के दौरान इनकी कार से दूसरे धर्म की किताबें पाई गईं।

Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी को मिला भारत रत्न, जे पी नड्डा सहित इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं

सीओ शैलेन्द्र कुमार बाजपेयी का कहना है कि गांव में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया और जांच की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.