कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) के रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में हुए धमाके के आरोपियों को ढूंढने में पुलिस (Police) को बड़ी कामयाबी मिली है। आरोपियों की असली तस्वीरें पुलिस के सामने आ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले में दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है। दोनों आरोपी शिवमोग्गा (Shivamogga) के आईएसआईएस मॉड्यूल (ISIS Module) से जुड़े है। मुख्य आरोपी आतंकी मुसाविर हुसैन शाजिब (Terrorists Musavir Hussain Shajib) है। वहीं, दूसरा आरोपी अब्दुल माथेरान ताहा (Abdul Matheran Taha) तीर्थहल्ली का रहने वाला है। इस मामले में अब तक जांच एजेंसियों को जो भी इनपुट मिले हैं और सीसीटीवी में कैद संदिग्ध की शक्ल मुसाविर से काफी मेल खाती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों का आखिरी ठिकाना तमिलनाडु की सीमा से लगे आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में मिला है। बता दें कि मुख्य आरोपियों पर एनआईए पहले ही इनाम की घोषणा कर चुकी है। इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने संदिग्ध की तस्वीर पोस्ट की थी और उसके बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी।
NIA announces cash reward of 10 lakh rupees for information about bomber in Rameshwaram Cafe blast case of Bengaluru. Informants identity will be kept confidential. pic.twitter.com/F4kYophJFt
— NIA India (@NIA_India) March 6, 2024
यह भी पढ़ें- Mahua Moitra: कैश फॉर क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा के आवास पर सीबीआई की छापेमारी
ब्लास्ट में 10 लोग घायल
गौरतलब है कि 1 मार्च को दोपहर करीब 12 बजे बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड में रामेश्वरम कैफे में धमाका हुआ था। इसमें 10 लोग घायल हो गये थे। धमाका होते ही कैफे के अंदर धुआं भर गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। बता दें कि यह ब्लास्ट आइईडी के जरिए किया गया था। विस्फोट के तुरंत बाद, कर्नाटक पुलिस ने कड़े गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community