Mumbai Police: सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ठाणे से संदिग्ध गिरफ्तार

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार किया है।

44

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने रविवार तड़के महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) से फिल्म अभिनेता सैफ अली खान (Actor Saif Ali Khan) पर हमले के आरोपित को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। जानकारी के अनुसार, आरोपित ने हमले को अंजाम देने की बात कबूली है। बांद्रा अपार्टमेंट में गुरुवार तड़के हमलावर ने सैफ पर चाकू से छह बार वार किया था। गंभीर रूप से घायल सैफ को समय रहते लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) पहुंचाया गया जहां उनकी सर्जरी हुई और अब खतरे से बाहर हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपित विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छुपा रहा था। वह रेस्तरां में वेटर के तौर पर काम कर रहा था। पुलिस आरोपित के बारे में पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें – Delhi Assembly Election 2025: कुल 1522 नामांकन पत्र भरे गए, 1040 हुए स्वीकृत

इससे पहले शनिवार शाम सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को मध्य प्रदेश के दुर्ग से आरपीएफ ने हिरासत में लिया था। आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से एक युवक को हिरासत में लिया। उसे शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया। हालांकि बाद में पता चला कि युवक का आपराधिक रिकॉर्ड है और उसे किसी अन्य मामले में हिरासत में लिया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.