बिहार: पुलिस लाठीचार्ज की होगी जांच, भाजपा की केंद्रीय टीम पहुंची पटना

लाठीचार्ज की जांच करने भाजपा की चार सदस्यीय टीम पहुंची पटना।

151

बिहार (Bihar) में गुरुवार को भाजपा नेताओं (BJP Leaders) पर विधानसभा मार्च (Assembly March) के दौरान हुए लाठीचार्ज (Lathicharge) मामले की जांच करने भाजपा की केंद्रीय टीम (Central Team) पटना पहुंच गई है। यह टीम घायल सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (MP Janardan Singh Sigriwal) से मिलने आईजीएमएस अस्पताल (IGMS Hospital) पहुंची है। जहां 4 सदस्य टीम सिग्रीवाल से पूरे मामले की जानकारी ले रही है और सभी चीजों को बारीकी के साथ नोट कर रही है।

इस मुलाकात के बाद भाजपा सांसद ने कहा कि, किसी भी लाठीचार्ज में सब पर लाठी चलाने का कोई अधिकार नहीं है। लेकिन फिर भी हम लोग को सिर पर मारा गया है। सभी नियम और कानून को ताक पर रखकर बर्बरता का परिचय देने का काम सरकार ने किया है। लालू की सरकार में नीतीश कुमार पर धरना पर बैठते थे उस समय भी हमारे तरफ से ऐसा मार्च किया गया था। लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ था जैसा गुरुवार को हुआ। पुलिस की तरफ से मुझ पर इस तरह लाठियां चलाई गई कि मुझे ब्रेन हेमरेज भी हो सकता था।

यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी के आजम खान हो गए दोषी, आ गया न्यायालय का निर्णय

चार सदस्यीय टीम ने पटना के एलएनजेपी अस्पताल में घायल भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी हिम्मत बढ़ाई। महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि पुलिस ने बेरहमी से सिर, कनपटी पर लाठियां चलाईं। जबकि लाठीचार्ज कमर के नीचे किया जाता है। यह राज्य प्रायोजित हिंसा की ओर इशारा कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को केंद्र सरकार की तरफ से लाई सुरक्षा भी मिली हुई है। पुलिस ने इसके बावजूद उनपर जमकर लाठियां बरसाई और धक्के भी दिए। इस दौरान उनके वाई सुरक्षा में तैनात जवान भी बेबस नजर आए। इनको पुलिसिया लाठीचार्ज में सांसद सिग्रीवाल भी बुरी तरह घायल हो गए हैं। उनके सिर और बाएं हाथ में काफी चोट आई है। जिसके बाद इनका इलाज आईजीआईएमएस में करवाया जा रहा है।

देखें यह वीडियो- मीडिया कैमरे के सामने एक्टिंग करती पाकिस्तानी सीमा, जासूस के राज खुले!

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.