उत्तराखंड की अंकिता का शव मिला, आक्रोषित महिलाओं और प्रशासन ने किया आरोपियों का ‘कार्यक्रम’

झारखंड के बाद अब उत्तराखंड की बेटी अंकिता के साथ महापाप हुआ है। इसमें आरोपी भाजपा नेता का बेटा है।

156

अंकिता भंडारी हत्याकांड से पूरा प्रदेश हिल गया है। शनिवार सुबह चीला पावर हाउस बैराज से एसडीआरएफ की टीम ने अंकिता का शव बरामद किया है। शव काफी खराब स्थिति में है। अंकिता के परिवार के सदस्यों ने कपड़ों से उसकी पहचान है। पुलिस रिजॉर्ट के कर्मचारियों से भी अंकिता के शव की शिनाख्त करवाएगी। इस बीच शुक्रवार को महिलाओं ने आरोपियों का जमकर विरोध किया। इस प्रकरण में प्रमुख आरोपी पुलकित आर्या भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री का पुत्र है।

उल्लेखनीय है कि चीला के समीप वनन्तरा रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (19) की 18 सितंबर को रिजॉर्ट के मालिक और उसके दो अन्य साथियों ने नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी। अंकिता भंडारी की तलाश के लिए जल विद्युत निगम ने नहर का पानी बंद कर दिया था। आरोप है कि, रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्या भाजपा नेता और पूर्व मंत्री विनोद आर्या का पुत्र है। इसके कारण पुलिस पर ढिलाई के आरोप लग रहे थे। परंतु, प्रशासन ने आरोपियों को गिरफ्तार ही नहीं किया बल्कि, पुलकित आर्या के अवैध रिजॉर्ट को रातोरात तोड़ भी दिया है।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि अंकिता के पिता और भाई ने कपड़ों से शव की पहचान कर ली है। पिता और भाई ने कहा है कि शव पर जो कपड़े और अन्य सामान है वह अंकिता का ही है। पुलिस आरोपित रिजॉर्ट मालिक पुल्कित आर्या और उसके अन्य दो साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उधर, अवैध रूप से निर्मित इस रिजॉर्ट को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.