उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद इसका विरोध अभी तक शांत नहीं हुआ है। 17 जुलाई को विरोध करने जा रही करणी सेना को पुलिस ने रोका।
लुलु मॉल में नमाज का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों ने इस पर अपनी आपत्ति जताई थी। हिन्दू संगठनों ने नमाज वाले स्थान पर हनुमान चालीसा और सुंदर कांड करने का ऐलान किया था। इसके बाद मॉल की सुरक्षा के लिए पीएसी और अतिरिक्त पुलिस बल को तैनाती कर दी गई थी।
हिंदू संगठनों ने दी थी यह चेतावनी
16 जुलाई को तमाम हिन्दू संगठनों ने मॉल के अंदर हनुमान चालीसा पढ़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सतर्कता की वजह से यह सफल नहीं हुआ। पुलिस ने सभी को मॉल के बाहर ही रोक दिया था। हिन्दू संगठनों ने यह ऐलान किया कि पुलिस चाहे जितनी सुरक्षा लगा ले, मॉल में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पढ़ कर ही रहेंगे।
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्रः एकनाथ शिंदे सरकार ने अजीत पवार को ऐसे दिया जोर का झटका
पुलिस ने रास्ते में रोका
इसी को लेकर 17 जुलाई को करणी सेना बैनर लगी गाड़ियों से मॉल की ओर जा रहे थे, तभी एडीसीपी सेंट्रल और एसीपी गोमतीनगर पुलिस बल के सहयोग से 1090 चौराहे पर ही सभी को रोका। उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा गया।