केंद्र सरकार (Central Government) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंक (Terror) फैला रहे आतंकियों (Terrorists) को न्याय के कठघरे में खड़ा कर रही है। आतंकियों के खात्मे के साथ ही घाटी में उनकी संपत्तियां (Properties) भी जब्त की जा रही हैं, ताकि उन्हें आर्थिक रूप से कंगाल (Pauper) बनाया जा सके।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार (27 जून) को बारामुल्ला (Baramulla) में पाकिस्तान (Pakistan) स्थित पांच आतंकी गुर्गों की 1 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। बारामुल्ला में पुलिस ने बारामुल्ला कोर्ट द्वारा पारित कुर्की आदेश प्राप्त करने के बाद 9 कनाल भूमि सहित संपत्तियों को जब्त कर लिया। पाकिस्तान स्थित पांच आतंकी गुर्गों की पहचान बशीर अहमद गनी, मेहराज उद दीन लोन, गुलाम मोहम्मद यट्टू, अब रहमान भट और अब राशिद लोन के रूप में हुई है।
J-K police attach properties belonging to five Pakistan-based terror handlers in Baramulla
Read @ANI Story | https://t.co/iHrCKWZrh0#JammuKashmir #Baramulla #PropertiesSeized pic.twitter.com/UV1zi9heDY
— ANI Digital (@ani_digital) June 27, 2024
यह भी पढ़ें – NEET Paper Leak Case: स्कूल प्रिंसिपल से आज होगी पूछताछ, CBI खोलेगी राज; झारखंड से जुड़े हैं पेपर लीक के कई सबूत
जम्मू-कश्मीर में जैश के तीन आतंकवादी मारे गए
बात दें कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार (26 जून) को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इसमें सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकवादी मार गिराए। यहां कुछ और आतंकी घिरे हुए हैं। फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह इलाका घने जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ है। फिलहाल जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community