Kolkata Rape-Murder Case: पूर्व प्रिंसिपल समेत सात का पॉलीग्राफ टेस्ट, जल्द खुलेगा दुष्कर्म-हत्या का राज

जांच के दौरान कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया।

105

कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर (Female Doctor) के साथ हुए जघन्य अपराध (Crime) की जांच सीबीआई (CBI) ने तेज कर दी है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मामले का पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) कोलकाता के न्यू टाउन स्थित सेंट्रल फोरेंसिक लैब में कराया जाएगा। कुल 7 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट होना है। इनमें मुख्य आरोपी संजय रॉय, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, 4 जूनियर डॉक्टर और संजय रॉय का करीबी एक सिविक वॉलंटियर शामिल है।

बता दें कि दुष्कर्म-हत्याकांड का मुख्य आरोपी संजय रॉय घटनास्थल पर ईयरफोन लगाए देखा गया था। सीबीआई को यह सीसीटीवी फुटेज मिली है। संजय रॉय का यह फुटेज सेमिनार रूम के पास का है। आरोपी के गले में ब्लूटूथ ईयरफोन भी दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें – Indian Navy: ‘सूरत’ और ‘नीलगिरि’ से बढ़ेगी भारतीय नौसेना की ताकत, समुद्री हितों की रक्षा में और मजबूत हो रहा भारत

सीबीआई की हिरासत में संजय रॉय
बताया जा रहा है कि अस्पताल के इन्हीं सीसीटीवी फुटेज और ब्लूटूथ के आधार पर कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिसके बाद संजय रॉय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। फिलहाल संजय रॉय सीबीआई की हिरासत में है।

क्या होता है पॉलीग्राफ टेस्ट?
पॉलीग्राफ टेस्ट को लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कहा जाता है। इस टेस्ट में कई मनोवैज्ञानिक टेस्ट किए जाते हैं। साथ ही सवालों के जवाब देते समय ब्लड प्रेशर, सांस लेने की गति, त्वचा की संवेदनशीलता आदि का भी अध्ययन किया जाता है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.