Poonch Terror Attack: भारतीय सेना ने जारी किए दो आतंकियों का स्केच, ‘इतने’ लाख का इनाम घोषित

हमला लश्कर-ए-तैयबा के विदेशी आतंकवादी अबू हमजा के नेतृत्व में आतंकवादियों के एक समूह ने किया था।

489

Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) (आईएएफ) के काफिले पर हमला करने वाले आतंकवादियों की धर पकड़ के लिए सुरक्षाबलों का सर्च अभियान 6 मई (सोमवार) को तीसरे दिन भी जारी है। भारतीय सेना ने दो आतंकियों के स्केच जारी किए हैं और उन पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित (Reward of Rs 20 lakh) किया है।

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला लश्कर-ए-तैयबा के विदेशी आतंकवादी अबू हमजा के नेतृत्व में आतंकवादियों के एक समूह ने किया था। अधिकारियों ने बताया कि एके असॉल्ट राइफलों के अलावा आतंकवादियों ने अमेरिका में निर्मित एम4 कार्बाइन और स्टील की गोलियों का भी इस्तेमाल किया है।

यह भी पढ़ें-  Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों पर 7 तारीख को वोटिंग, इन बड़े उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला
गौरतलब है कि पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में शनिवार शाम घात लगाकर एयरफोर्स के काफिले पर आतंकियों की ओर से किए गए हमले में एक जवान बलिदान हो गया था जबकि चार अन्य घायल हैं। सोमवार को भी घायल जवानों का उपचार अस्पताल में जारी है। काफिले में शामिल दो वाहनों में से एक को आतंकियों ने निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: ओडिशा से कांग्रेस और बीजेडी पर गरजे पीएम मोदी, जानें क्या बोले?

तलाशी अभियान जारी
आतंकवादियों की तलाश में सोमवार को भी अभियान जारी है। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने जगह-जगह नाके लगा रखे हैं और हर एक इलाके में तलाशी अभियान जारी है। समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी था।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.