UP Weather: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग के अनुमान से बढ़ी लोगों की चिंता

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और तेज आंधी का खतरा है। मौसम विभाग के अनुसार, 25 सितंबर तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे।

307

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में बुधवार (20 सितंबर) तेज आंधी (Heavy Storm) के साथ बारिश (Rain) की आशंका है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुमान के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम और भारी बारिश के आसार हैं। राज्य के करीब 45 जिलों में बारिश की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने भारी बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। बारिश का यह दौर बुधवार के साथ-साथ गुरुवार को भी जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश में पिछले हफ्ते प्रलयंकारी बारिश हुई जिसके कारण कई शहरों में जलभराव से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अब अगले दो दिन भी मौसम को लेकर सतर्क रहना होगा। मौसम विभाग ने 45 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की आशंका जताई है। प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर से लेकर पीलीभीत, बरेली, बिजनौर तक मौसम खराब रहने की आशंका है।

यह भी पढ़ें- दिन विशेष 20 सितंबरः हम बदलेंगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के बाकी जिलों में दिन भर मौसम सामान्य रहेगा। पश्चिम यूपी में आज दिन भर मौसम साफ रहेगा और कई जगहों पर तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन से लेकर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ तक मौसम साफ रहने के आसार हैं।

जिन जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहां लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें और तेज तूफान और बिजली गिरने के दौरान किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लें। विभाग ने लोगों से कहा है कि बिजली गिरने की स्थिति में किसी भी पेड़ के नीचे न खड़े हों। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को भी बारिश जारी रहेगी और आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा रहेगा।

देखें यह वीडियो- गणेश चतुर्थी पर आकर्षण का केंद्र बना दादर मार्केट, देखिए भव्य नजारा

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.