15 अगस्त को, देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए अपने शहीदों का सम्मान कर रहा था, लेकिन प्रयागराज में एक घटना ने तनाव पैदा कर दिया। यहां देशभक्ति का ड्रामा किए जाने का सच सामने आया है।
दरअस्ल स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद एक मदरसे में नाश्ते के कार्यक्रम के लिए मेज पर तिरंगा बिछाकर नाश्ता परोसा जा रहा था। कार्यक्रम के दौरान यह घटना प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियावां बाजार स्थित मदरसे में हुई। टेबल पर तिरंगा बिछाकर चाय-नाश्ता किया जा रहा था।
Presidential election in Singapore: भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम भी मैदान में
लोगों में आक्रोश
इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते पूरे बाजार में माहौल गर्म हो गया और इलाके के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख स्थानीय थाने की पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की रोकथाम अधिनियम सहित कई अलग-अलग धाराओं के तहत, मदरसा के प्रबंधन सहित चार व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अब कहेंगे इन्हे गलत ना कहो, हरकतें ही वरकतों के लायक नहीं है 😡😡 pic.twitter.com/1JyFAPt295
— Prabhakar Singh Parihar (@IPrabhakarSP) August 18, 2023
मदरसा गौसिया इस्लामिया जिंतुल उलूम का मामला
जानकारी में बताया गया है कि होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियावां बाजार में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था। इस दौरान दहियावां बाजार स्थित गौसिया मदरसे में भोजन उपलब्ध कराने और उसे मेज पर रखने की तस्वीर ट्विटर पर हैशटैग यूपी पुलिस, सीएम ऑफिस और कमिश्नर प्रयागराज को पोस्ट की गई। पुलिस ने तस्वीर देखकर आरोपियों की पहचान करते हुए चार नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियांवा स्थित मदरसा गौसिया इस्लामिया जिंतुल उलूम का है।