छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले (Bijapur District) के थाना क्षेत्र के महादेव घाट कैंप (Mahadev Ghat Camp) में पदस्थ सीआरपीएफ (CRPF) 196 वाहिनी का एक जवान राकेश कुलूर शनिवार सुबह नक्सलियों (Naxalites) के प्रेसर आईईडी विस्फोट (Pressure IED Blast) की चपेट में आकर घायल (Injured) हो गए। जवान के पैर व आंख में गंभीर चोट आई है। घायल जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में उपचार के बाद रायपुर रिफर करने की तैयारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार को नारायणपुर जिले में दो स्थानों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें – Assam Mine Accident: एक और खनिक का शव मिला, बचाव अभियान छठे दिन भी जारी
बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि सीआरपीएफ 196 वाहिनी महादेव घाट से सीआरपीएफ का बल सर्चिंग अभियान पर निकली हुई थी। इस दौरान नक्सलियों के लगाए गये प्रेशर आईईडी पर जवान का पैर पड़ने से विस्फोट हो गया। राकेश कुलूर झारखंड के गुमला जिले के रानाडीह थाना क्षेत्र के कब्जा गांव का रहने वाला है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community