प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 06 अक्टूबर को मुंबई के उपनगर गोरेगांव (Goregaon) की एक इमारत में आग (fire) लगने से हुई जनहानि पर दुख (grief) प्रकट करते हुए आश्रितों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की। प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर लिखा कि मुंबई के गोरेगांव में आग लगने की घटना में जनहानि से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान किया जा रहा है।
7 की मौत, 51 घायल
गौरतलब हो कि मुंबई (Mumbai) के उपनगर गोरेगांव की एक बहुमंजिला इमारत की पार्किंग में भीषण आग लग गई। इस आग में 7 लोगों की जान चली गई और 51 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस आग में ग्राउंड फ्लोर पर कुछ दुकानें और सामने खड़ी कारें जलकर खाक हो गई हैं।
अधिकांश करते थे कपड़े का व्यापार
15 वर्ष पूर्व बनी इस इमारत में 63 परिवार रह रहे थे। इसमें अधिकतर परिवार कपड़े का व्यापार करते थे। इसलिए कपड़े बांधकर घर के बाहर और खुली जगह पर रख देते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद दोपहिया वाहन में भी आग लग गई। वहां मौजूद कपड़ों के कारण आग काफी तेजी से फैल गई।
यह भी पढ़ें – सरकारों की खैरात पॉलिसी पर सख्त हुआ सर्वोच्च न्यायालय, उठाया यह कदम
Join Our WhatsApp Community