प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार (28 जनवरी) ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से बात करेंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे से होगा। आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम की यह 109वीं कड़ी है। यह इसलिए खास है, क्योंकि यह साल का पहला कार्यक्रम है। इसे आकाशवाणी (All India Radio) सहित अन्य मंचों पर भी सुना जा सकता है।
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अपने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की संक्षिप्त सचित्र सूचना साझा की है। इसमें कहा गया है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) आज इस कार्यक्रम को बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे। नड्डा सेवा नगर स्थित आर्य समाज मंदिर पहुंचेंगे। वह सुबह 11 बजे बूथ नंबर 64 के कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर में प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनेंगे।
यह भी पढ़ें- Mega Block: जानिए 28 जनवरी को मध्य रेलवे पर कहां है मेगा ब्लॉक, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के 'मन की बात' कार्यक्रम को बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे।
लाइव देखें:
📺https://t.co/ZFyEVlesOi
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/ky5t4zLN0J— BJP (@BJP4India) January 27, 2024
मन की बात कार्यक्रम दिल्ली में 6530 जगहों पर लाइव
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 30 अप्रैल को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हुए थे। इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए देशभर में इसकी लाइव स्क्रीनिंग की गई। न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी ‘मन की बात’ के इस कार्यक्रम कासीधा प्रसारण किया गया। दिल्ली में 6530 स्थानों पर कार्यक्रम को लाइव सुना और देखा गया।
‘मन की बात’ कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी सहित 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है। यह कार्यक्रम आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों से प्रसारित होता है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community