PM Modi Meditation: कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर PM Modi का 45 घंटे का ध्यान शुरू, देखें वीडियो

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम कन्याकुमारी पहुंचे।

502
देखें विवेकानंद रॉक मेमोरियल से PM मोदी की तस्वीरें
देखें विवेकानंद रॉक मेमोरियल से PM मोदी की तस्वीरें

कन्याकुमारी (Kanyakumari) के विवेकानंद शिला स्मारक (Vivekananda Rock Memorial) के ध्यान (Meditation) मंडपम में प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का 45 घंटे का ध्यान शुरू हो चुका है। वे यहां 01 जून तक ध्यानमग्न रहेंगे। इसी एतिहासिक स्थान पर स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) ने 1892 में ध्यान किया था।

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम कन्याकुमारी पहुंचे। उन्होंने यहां सबसे पहले भगवति अम्मन देवी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने सफेद मुंडु (दक्षिण भारत में लुंगी की तरह पहना जाने वाला परिधान) पहना था। भगवती अम्मन मंदिर में पूजा के बाद मोदी शाम 6 बजकर 45 मिनट पर ध्यान में बैठे। वे अगले 45 घंटे तक ध्यानमग्न रहेंगे। इन 45 घंटों में वे केवल नारियल पानी जैसे तरल पदार्थ लेंगे।

 यह भी पढ़ें- Prajwal Revanna: सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना, बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार; SIT करेगी कोर्ट में पेश

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए कन्याकुमारी में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। इसमें 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए तमिलनाडु पुलिस का कोस्टल सिक्योरिटी ग्रुप, कोस्ट गार्ड और नेवी भी तैनात है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी में जिस स्थान पर 45 घंटे का ध्यान शुरू किया है, उसी स्थान पर स्वामी विवेकानंद ने 24, 25 और 26 दिसंबर 1892 को ध्यान किया था। 1963 में स्वामी विवेकानंद की जन्म शताब्दी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता एकनाथ रानाडे की अगुवाई में विवेकानंद रॉक मेमोरियल कमेटी ने यह मेमोरियल बनवाया गया था।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.