Prime Minister मोदी काशी को देंगे बड़ा उपहार, जानिये कितने करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र काशी के 50वें दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन पर कार्यक्रम राजातालाब के मेहंदीगंज क्षेत्र में आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही काशी को बड़ा उपहार देंगे।

79

Prime Minister: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र काशी के 50वें दौरे पर आ रहे हैं। इस अवसर पर वे 3884.18 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम राजातालाब के मेहंदीगंज क्षेत्र में आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

1629.13 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल पर 19 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिनकी कुल लागत 1629.13 करोड़ रुपये है। इनमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत 345.12 करोड़ रुपये की 130 ग्रामीण पेयजल योजनाएं प्रमुख हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी 2255.05 करोड़ रुपये की 25 नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें बाबतपुर एयरपोर्ट के पास एनएच-31 पर अंडरपास टनल, भिखारीपुर तिराहा और मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण जैसी महत्वपूर्ण आधारभूत परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा वह बनास डेयरी (अमूल) से जुड़े उत्तर प्रदेश के लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी ट्रांसफर करेंगे।

मोदी का काशी 50वां दौरा
भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी का यह 50वां काशी दौरा यह बताता है कि उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र और काशीवासियों से विशेष लगाव है। दिलीप पटेल ने कहा कि अपने सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत करने एवं जनसभा में भाग लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक गाजे-बाजे के साथ पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी है। जनसभा स्थल सहित पूरे जिले और महानगर को पार्टी के झंडों और विद्युत झालरों से सजाया गया है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे जिले में एक हजार से अधिक छोटी-बड़ी होर्डिंग्स लगाई गई है।

कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री जनसभा में शामिल होंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्वांह में मेंहदीगंज में आयोजित विशाल जनसभा में भाग लेंगे। एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल और वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार देर शाम कैंप कार्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए फोर्स को ब्रीफ किया। एसपीजी ने प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले ली है। वीवीआईपी सुरक्षा में छह पुलिस अधीक्षक, आठ एडिशनल एसपी, 33 डिप्टी एसपी और पुलिस-पीएसी व अर्धसैनिक बलों के चार हजार जवान तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों और वीआईपी मार्ग पर रूफ-टॉप फोर्स तैनात की जाएगी। सभा स्थल के आसपास के मकानों की छतों पर भी फोर्स तैनात रहेगी। सीसी कैमरों से सभास्थल की लगातार निगरानी की जाएगी। मेंहदीगंज स्थित जनसभा स्थल के इर्द-गिर्द निगरानी के लिए वॉच टॉवर बनाए गए हैं। सोशल मीडिया सेल सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म की निरंतर निगरानी कर रही है। मेहंदीगंज से लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट तक आईबी और एलआईयू के अफसरों ने अपना जाल बिछा दिया है।

Accident: डोमिनिकन गणराज्य में नाइट क्लब की ढही छत , जानिये अब तक कितने लोगों को गई जान

राज्यपाल और मुख्यमंत्री अगवानी करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बाबतपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। उनके साथ प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री भी रहेंगे। बनास डेयरी के चेयरमैन और गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी भी मंच पर रहेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.