अयोध्या के दीपोत्सव में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!

प्रधानमंत्री रामकथा पार्क पहुंच कर भगवान राम के राज्याभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

136
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 23 अक्टूबर को अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने अयोध्या के आसपास के जिलों में भी पूरी सतर्कता बरते जाने के साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है।

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित संदेशों की भी निगरानी के लिए सोशल मीडिया सेल को सक्रिय किया गया है। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले अयोध्या में पुलिस बल के अलावा 10 कंपनी पीएसी और पांच कंपनी सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। एडीजी कानून-व्यवस्था का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारी खुद सभी सुरक्षा प्रबंधों को देख रहे हैं।

ये भी पढ़ें – हिप्र विधान सभा चुनाव: मोदी-योगी समेत भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम चार बजकर 40 मिनट पर साकेत महाविद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद करीब पांच बजे वह रामजन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे। यहां रामलला के दर्शन-पूजन के करेंगे। साथ ही रामलला के दरबार में दीप भी प्रज्ज्वलित करेंगे। पांच बजकर 40 मिनट पर यहां से प्रधानमंत्री रामकथा पार्क पहुंच कर भगवान राम के राज्याभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके बाद शाम करीब छह बज कर 20 मिनट पर नयाघाट पहुंच सरयू आरती में शामिल होंगे। साढ़े छह बजे राम की पैड़ी पर आयोजित दीपोत्सव में उपस्थित होंगे। यहां उनका करीब 40 मिनट ठहरने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री की उपस्थिति में दीपोत्सव के दौरान आतिशबाजी की जाएगी। वह करीब 15 मिनट तक आतिशबाजी का भी अवलोकन करेंगे। वो रात आठ बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.