Paraakram Divas: लाल किले पर पराक्रम दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री

संस्‍कृति मंत्रालय के अनुसार प्रोजक्‍शन मैपिंग के माध्‍यम से लाल किले को एक कैनवास में परिवर्तित किया जाएगा। कार्यक्रम में आजाद हिन्‍द फौज के योद्धाओं को भी सम्‍मानित किया जाएगा।

317

Paraakram Divas: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने 22 जनवरी को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 23 जनवरी को शाम 6:30 बजे लाल किले पर पराक्रम दिवस (Paraakram Divas) समारोह में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री की पहल पर 2021 से नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाना शुरू किया गया। इस वर्ष लाल किले पर आयोजित उत्सव में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आज़ाद हिंद फ़ौज की विरासत पर प्रकाश डाला जाएगा। इसी प्रकार अभिलेखागार की प्रदर्शनियों, दुर्लभ तस्वीरों और दस्तावेजों के प्रदर्शन से आगुंतकों को नए अनुभव मिलेंगे। ये जश्न 31 जनवरी तक जारी रहेंगे।

23 से 31 जनवरी तक आयोजित कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 23 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले भारत पर्व का भी शुभारंभ करेंगे। इसमें गणतंत्र दिवस की झांकी और सांस्कृतिक प्रदर्शनों के साथ देश की समृद्ध विविधता का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें 26 मंत्रालयों और विभागों के प्रयास, नागरिक केंद्रित पहल, स्थानीय के लिए मुखरता, विविध पर्यटक आकर्षण आदि पर प्रकाश डाला जाएगा। यह लाल किले के सामने राम लीला मैदान और माधव दास पार्क में होगा।

Ram Mandir Pran Pratisthan: बाबा की नगरी में ऐसा रहा माहौल

नेता जी में पराक्रम दिवस
संस्‍कृति मंत्रालय के अनुसार प्रोजक्‍शन मैपिंग के माध्‍यम से लाल किले को एक कैनवास में परिवर्तित किया जाएगा। कार्यक्रम में आजाद हिन्‍द फौज के योद्धाओं को भी सम्‍मानित किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि दर्शकों को पुरातत्‍व, कार्यशाला और अत्‍याधुनिक तकनीक का अनुभव मिलेगा। आयोजन में दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्‍क होगा। नेता जी सुभाषचन्‍द्र बोस के सम्‍मान में पराक्रम दिवस वर्ष 2021 से प्रति वर्ष मनाया जाता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.