लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) द्वारा बनाए गए नए वक्फ कानून (New Waqf Law) के खिलाफ पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) समेत राज्य के कई इलाकों में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। शुक्रवार (11 अप्रैल) को हिंसा हुई, अगले दिन शनिवार सुबह से भी मुस्लिम भीड़ (Muslim Mob) ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। जंगीपुर में उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। प्रशासन का कहना है कि जंगीपुर के सुती और शमशेरगंज में स्थिति अब नियंत्रण में है। जिले के कई संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।
A group of people obstructed near Dhulian Ganga station today on non railway cause. Eastern Railway requesting everybody not to obstruct railway movement as it not only affects punctuality of train running but also brings harassment for lots of passengers. pic.twitter.com/UwqoNNnkkT
— Eastern Railway (@EasternRailway) April 11, 2025
यह भी पढ़ें – Operation Kishtwar: किश्तवाड़ में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं सुरक्षाबल, दो और आतंकी ढेर; ऑपरेशन जारी
रेल यातायात बाधित
ताजा हिंसा की बात करें तो सड़क यातायात ही नहीं बल्कि रेल यातायात भी बाधित हुआ है। पूर्वी रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि करीब 5,000 लोग एक लेवल क्रॉसिंग गेट पर पटरियों पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने एक अन्य लेवल क्रॉसिंग गेट को भी नुकसान पहुंचाया है। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। पुलिस ने भीड़ के इकट्ठा होने पर रोक लगा रखी थी, इसके बावजूद मुस्लिम भीड़ वहां जमा हो गई।
वक्फ कानून के खिलाफ विरोध
मुर्शिदाबाद के सजुर मोड़ और सेंसरगंज में शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने वक्फ कानून पर नाराजगी जताते हुए नारे लगाए और हिंसक गतिविधियों में शामिल हो गए। इससे पहले मंगलवार को उमरपुर में भी इसी तरह की हिंसक घटना सामने आई थी।
Murshidabad in West Bengal a while ago.
Supposed protest against Waqf Law.
Vandalism, arson, attack on police.
Such rioting continues despite the CMs reassurances of protection to the Muslim community pic.twitter.com/mRaqy80G6u— Padmaja Joshi (@PadmajaJoshi) April 11, 2025
बीएसएफ जवान भी तैनात
साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के डीआईजी पीआरओ निलोप्तल कुमार पांडे ने बताया कि जिला प्रशासन के अनुरोध पर बीएसएफ ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और सामान्य स्थिति बहाल करने में प्रशासन की मदद के लिए जवानों को तैनात किया गया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community