Vande Bharat train 14 मिनट में होगी साफ, जानें प्रोटोकॉल

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने गुरुग्राम में एक स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से कहा कि वंदेभारत ट्रेनों के लिए ‘14 मिनट का क्लीन-अप’ का प्रोटोकॉल तैयार किया गया है।

137

वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) को एक अक्टूबर से जापान के बुलेट ट्रेन मॉडल की तरह ही 14 मिनट में साफ करेगी। ‘14 मिनट क्लीन-अप’(14 minute clean-up) का उद्देश्य समय की पाबंदी और टर्नअराउंड समय में सुधार करना है।

शुरुआती तौर पर 35 स्थानों पर शुरू
वंदे भारत ट्रेन के प्रत्येक कोच (coach) को 14 मिनट के भीतर चार कर्मचारी (four employees) साफ करेंगे। सामान्यत: ट्रेनों को साफ करने में तीन घंटे का समय लगता है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने गुरुग्राम में एक स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से कहा कि वंदेभारत ट्रेनों के लिए ‘14 मिनट का क्लीन-अप’ का प्रोटोकॉल तैयार किया गया है। इसे शुरुआती तौर पर 35 स्थानों पर शुरू किया गया है। बाद में इसे अन्य जगहों पर बढ़ाया जाएगा।

रेल मंत्रालय ने आज सुबह 10 बजे एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें स्वयंसेवक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि के रूप में एक घंटे का श्रमदान किया गया। इस विशाल स्वच्छता अभियान के लिए भारतीय रेलवे ने पूरे देश में लगभग 20 हजार कार्यक्रम किए।

यह भी पढ़ें – CM Yogi ने नैमिषारण्य को 550 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का दिया तोहफा

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.