अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कश्मीर विजय कुमार ने 5 सितंबर को कहा कि पुलवामा के रहने वाले व्यक्ति की हत्या आतंकी समूहों के बीच समूह प्रतिद्वंद्विता के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का शव 5 सितंबर को शोपियां के गांव से बरामद किया गया था।
एडीजीपी के ने एक ट्वीट में जानकारी दी कि मृतक का एक भाई (आशिक नेंगरू) जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का आतंकी है और वर्तमान में पाकिस्तान में है जबकि दूसरा भाई (आतंकवादी अब्बास नेगरू) 2014 में मुठभेड़ में मारा गया था। नेगरू का तीसरा भाई (आतंकवादी रेयाज नीग्रो) इस समय टेरर अटैक केस में जेल में बंद है।
ये भी पढें – चीन को फिर सताने लगा कोरोना का डर, इतने करोड़ लोगों को किया घरों में बंद
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हत्या आतंकवादी समूहों के बीच सामूहिक प्रतिद्वंद्विता के कारण हुई है। मामले की जांच बहुत ही पेशेवर तरीके से सख्ती से चल रही है और अपराध में शामिल आतंकियों की जल्द ही पहचान की जाएगी और कानून के तहत सख्ती से निपटा जाएगा।
Join Our WhatsApp Community