महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) का बिगुल बज चुका है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र के पुणे (Pune) के पास एक कार से भारी मात्रा में कैश (Cash) बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि पुणे के खेड़ शिवपुर टोल प्लाजा (Khed Shivapur Toll Plaza) के पास एक कार के अंदर से करोड़ों रुपये कैश बरामद किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, करीब 5 करोड़ की नकदी बरामद की गई है, लेकिन अभी कैश की गिनती की जा रही है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि कार कहां से आई थी और पैसा कहां जा रहा था।
STORY | Rs 5 crore seized from car in Pune; Raut alleges Shinde-led Sena link
READ: https://t.co/KSMQ9wBiF3 pic.twitter.com/tW3tfpe8mp
— Press Trust of India (@PTI_News) October 22, 2024
कार अमोल नलवाडे नामक व्यक्ति के नाम पर
पुणे के खेड़ शिवपुर टोल प्लाजा पर जांच के दौरान पुलिस ने सभी वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की। इसी दौरान पुलिस को एक सफेद रंग की इनोवा कार जाती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब इनोवा कार की तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। जिस वाहन से यह राशि जब्त की गई है उसका नंबर (MH 45 AS 2526) है और यह सांगोलिया के अमोल नलावडे नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस निरीक्षक राजेश गवली, जिला अधिकारी यशवंत माने और चुनाव अधिकारी ने इस कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
राज्य में अब तक 31 करोड़ का माल जब्त
महाराष्ट्र राज्य में विधानसभा आम चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद से पूरे राज्य से आचार संहिता के उल्लंघन की बड़ी संख्या में शिकायतें आ रही हैं और अब तक आयोग के सी. विजिल ऐप पर 776 शिकायतें प्राप्त हुई हैं और 31 करोड़ का माल जब्त किया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र और केंद्र सरकार की विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई में अवैध धन, शराब, ड्रग्स और कीमती धातुओं के मामले में कुल 31 करोड़ 16 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community