पुणे की रेलवे पुलिस (Railway Police) टीम ने नकली आर्मी ऑफिसर (fake army officer) को गिरफ्तार किया है। वह इस वर्ष 15 अगस्त को लाल किले में भी दाखिल हुआ था। पकड़ा गया फर्जी अधिकारी नीरज विक्रम विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश के इटावा (etawah) जिले का मूल निवासी है।
ऐसे खुली पोल
पुणे रेलवे पुलिस के अनुसार नीरज विश्वकर्मा पुणे (Pune) रेलवे परिसर में आर्मी आफिसर की वर्दी में टहल रहा था। रेलवे पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो पहले उसने गोलमोल जवाब दिये। इसके बाद उससे परिचय पत्र (identity card) मांगा, लेकिन उसके पास परिचय पत्र नहीं था। नीरज की वर्दी पर नेमप्लेट, पैरा बैच, लेफ्टिनेंट का बैच लगा हुआ था। जीआरपी (GRP) ने सैन्य खुफिया अधिकारियों को बुलाकर जब नीरज के बारे में छानबीन की, तो वह फर्जी साबित हो गया।
बिना पास लाल किले में भी हुआ था दाखिल
इसके बाद रेलवे पुलिस ने नीरज को गिरफ्तार (arrested) कर लिया। जांच में पता चला कि नीरज विश्वकर्मा एक सैन्य अधिकारी की वर्दी पहनकर दिल्ली छावनी क्षेत्र में भी घूमता था। इसके अलावा वह 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराने के दौरान भी नीरज सैन्य वर्दी पहनकर बिना पास के दाखिल हुआ था। इतना ही नहीं नीरज ने वहां सैन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की थी और उनके साथ फोटो खिंचवाई थी। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
यह भी पढ़ें – Sanatan Dharma पर स्टालिन के बोल को अन्नामलाई ने बताया उधार का विचार, स्टालिन परिवार को दिखाया आईना
Join Our WhatsApp Community