पिंपरी-चिंदचवड़ (Pimpri-Chindchawad) में 08 अक्टूबर को पुणे गैस टैंक ब्लास्ट (Pune gas tank blast) मामले में खबर आ रही है कि यह घटना गैस की कालाबाजारी (black marketing) के दौरान हुई थी। जानकारी के अनुसार ताथवड़े शहर में नौ टैंक उस समय फट गए, जब उसमें से चोरी की घटना का अंजाम दिया जा रहा था। टैंकों में आग (Fire) लगते ही चोर भाग गये। साथ ही क्षेत्र के रहिवासी भी एकत्र हो गये।
हालांकि गैस टैंकों (gas tanks) में आग और विस्फोट से किसी तरह की जन हानि की सूचना नहीं आई, लेकिन इस हादसे से लोगों में काफी भय का माहौल देखा गया । 08अक्टूबर की आधी रात तक अग्निशमन के कर्मचारी आग पर काबू पाने में लगे रहे। पुलिस मामला दर्ज कर टैंकर चालकों और गैस की कालाबाजारी करने वाले संदिग्धों की तलाश में जुट गयी है। हालांकि आग कैसे लगी, इसको लेकर अभी तक कोई स्पष्ट वजह आधिकारिक रूप से नहीं बताई गयी है।
यह भी पढ़ें – Gaza: इजरायली हवाई हमले हुए तेज, दोनों देशों में मरने वालों की संख्या बढ़ी
Join Our WhatsApp Community