Pune Glass Factory: पुणे के येवलेवाड़ी में एक ग्लास फैक्ट्री में भयानक हादसा; 4 मजदूरों की मौत

साथ ही चार मजदूर मामूली रूप से घायल हो गये। इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

41

Pune Glass Factory: पुणे (Pune) से एक गंभीर खबर सामने आई है। पुणे के येवलेवाड़ी इलाके (Yewalewadi area) में एक ग्लास फैक्ट्री (Glass Factory) में भीषण हादसा (horrific accident) हुआ है, जिसमें चार मजदूरों की मौके पर ही मौत (four workers died) हो गई। दो मजदूर गंभीर रूप से घायल (two workers seriously injured) हो गये।

साथ ही चार मजदूर मामूली रूप से घायल हो गये। इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें- J-K Assembly polls: राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर कटाक्ष, कहा- ‘…किया तो देंगे सबसे बड़ा बेलआउट पैकेज’

ग्लास कंपनी इंडिया ग्लास फैक्ट्री
यह हादसा पुणे के येवलेवाड़ी में स्थित ग्लास कंपनी इंडिया ग्लास फैक्ट्री, पुणे में हुआ। दोपहर करीब डेढ़ बजे शीशे का सामान उतारते समय शीशा टूट गया। यहां के कोंढवा इलाके की फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि कुछ मजदूर ग्लास बॉक्स के नीचे फंसे हुए हैं. इसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचते ही दमकलकर्मियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसी दौरान छह मजदूर कांच के बक्से के नीचे दब गये. इन सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया। लेकिन उनमें से चार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- Haryana Assembly Polls: बागियों पर भाजपा ने कसा शिकंजा, 8 नेताओं को पार्टी पर हुई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के रहने वाले मजदूर
यहां फैक्ट्री में काम करने वाले पवन रामचन्द्र कुमार (40), धर्मेन्द्र सत्यपाल कुमार (40), विकास प्रसाद गौतम (23), अमित शिवशंकर कुमार (27) की मौत हो गई। ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। साथ ही मानेसर कोली (31) और जगतपाल संतराम कुमार (41) गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद एक बार फिर मजदूरों की सुरक्षा का मुद्दा उठ गया है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.