पुणे के नवले पुल पर हुई भीषण दुर्घटना में प्रथम जांच से जो बात सामने आई है, उसके अनुसार ट्रक चालक ने ढलान पर इंजन बंद कर दिया था। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे बढ़ती गई और उसके मार्ग में जो भी गाड़ियां आईं उन्हें रौंदती गई। इस दुर्घटना में 24 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं और 20 लोग घायल हुए हैं।
पुणे दुर्घटना प्रकरण में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अधिकारी ने जांच की है। जिसमें ढलान पर ट्रंक बंद करने के कारण उसका नियंत्रण छूट गया होगा। इस दुर्घटना में पुलिस ने चालक के विरुद्ध कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। ट्रक को मणिराम यादव नामक व्यक्ति चला रहा था। जो दुर्घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस चालक को खोज रही है।
इस संदर्भ में सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवार ने कहा है कि, ‘क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के अनुसार ढलान पर ट्रक चालक के इंजन बंद करने का अंदेशा है।
Join Our WhatsApp Community