पुणे को महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है। लेकिन इस शहर के चर्चे काफी समय से अपराधों के कारण अधिक है। अब एक राज्यस्तरीय जुडो खिलाड़ी को सरेआम पीटने का प्रकरण सामने आया है, जिसमें बिल्डर ने रोज रेज के प्रकरण में सड़क पर उसे ऐसे पीटा कि उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया है।
यह घटना 30 जुलाई 2021 की है। फातिमा नगर के सिग्नल पर गाड़ी आगे जाने देने के विषय पर विवाद हो गया। इसमें कार सवार व मारपीट के आरोपी का नाम सुमित टिलेकर है और पीड़िता का नाम महाराष्ट्र की जुडो चैंपियन वैभवी ठुबे है। आरोप है कि विवाद के बाद सुमित टिलेकर कार से उतरा और डंडे से सरेआम वैभवी ठुबे को पीटने लगा। इस हमले में वैभवी के बाएं हाथ की हड्डी टूट गई है।
पुलिस का लापरवाही
इस प्रकरण में वनवाडी पुलिस ने धारा 325 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है, जिसको लेकर अब विरोध हो रहा है। महिला खिलाड़ी को जिस प्रकार से चोट लगी है और हाथ फ्रैक्चर हुआ है वह भारतीय दंड विधान की धारा 307 के अंतर्गत आता है। इस प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।