पुणे-सोलापुर हाईवे पर एक भयानक हादसा हुआ है। दौंड तालुका के भंगगांव में एक दोपहिया वाहन को बचाने के प्रयास में एक निजी बस के पलट जाने से 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। यह भयानक हादसा 24 अप्रैल की रात नौ बजे हुआ। इस घटना के चलते कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया।
निजी बस के पलटने से हुआ हादसा
यह हादसा एक निजी बस के पलटने से हुआ है। घायलों में राहुल गंगाधर तर्ते (नांदेड़), निहारिका नागनाथ हांडे, शंकुतला डिंगबार वाल्के, साक्षी नागनाथ हांडे (देहू आलंदी पुणे), विग्नेश रमेश गाकुला धाराशिव, पुष्पराज हनुमानराव पाटिल, ऐरना जथर गुमेरला, मणिकेम मुतिराज जकाला, मुनिराज मुतबा जकाला, सुलोचना कृष्णा रेड्डी शामिल हैं।.
ऐसे हुआ हादसा
ऑरेंज कंपनी की एक निजी यात्री बस मुंबई से निजामाबाद जा रही थी। जब बस दौंड तालुका में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर भांडगांव गांव की सीमा पर पहुंची, तो अचानक एक दोपहिया वाहन उसके सामने आ गया और बस उसे बचाने के प्रयास में राजमार्ग पर पलट गई। इसमें 10 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। हादसे के वक्त बस में कुल 38 यात्री सवार थे। यह जानकारी पुलिस ने दी है।
सूचना मिलते ही यवत पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए चौफुला व यवत ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल चार मरीजों को उपचार के लिए ससून अस्पताल भेजा गया है।
Join Our WhatsApp Community