पुणेः निर्माणाधीन इमारत हादसा मामला, गिरफ्तार चार लोगों पर हैं ऐसे गंभीर आरोप

3 फरवरी को पुणे के येरवडा क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारत के स्लैब की जाली गिर जाने से 5 मजदूरों की मौत हो गई थी और 10 मजदूर घायल हो गए थे।

133

पुणे जिले में हुए निर्माणाधीन इमारत हादसा मामले में पुलिस ने 5 फरवरी की सुबह 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। येरवडा पुलिस स्टेशन की टीम आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

पुणे शहर के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने बताया कि येरवडा में निर्माणाधीन इमारत हादसा मामले में सीनियर सेफ्टी सुपरवाईजर इम्तियाज अबुल बरकत अंसारी, लेबर कांट्रैक्टर सुपरवाईजर मोहम्मद आलम, असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर विजय धाकतोड़े, प्रोजेक्ट मैनेजर मजीद खान को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों पर घायल मजदूरों की शिकायत पर बीती रात मामला दर्ज किया गया था।

3 फरवरी को हुआ था हादसा
3 फरवरी को पुणे के येरवडा क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारत के स्लैब की जाली गिर जाने से 5 मजदूरों की मौत हो गई थी और 10 मजदूर घायल हो गए थे।

उपमुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश
4 फरवरी को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने घटना में मृतकों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की थी और घटना की जांच का आदेश दिया था। इसी दिन पुणे महानगरपालिका के आयुक्त विक्रम कुमार ने जांच समिति गठित कर 10 दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

जांच समिति में ये शामिल
जांच समिति में पुणे जिले के जिलाधिकारी राजेश देशमुख, पुलिस उपायुक्त रोहिदस पवार, नगर रचना विभाग के अभिजीत केतकर, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अतुल चव्हाण, फायर ब्रिगेड के अधिकारी सुनील गिलबिले, कामगार कल्याण विभाग के उपायुक्त अभय गीते सहित 10 अधिकारी शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.