Punjab: पंजाब के गुरदासपुर जिले(Gurdaspur district) के बटाला(Batala) के अंतर्गत किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन(Qila Lal Singh Police Station) पर 7 अप्रैल की अल सुबह करीब तीन बजे एक ग्रेनेड विस्फोट(Grenade explosion) होने से हड़कंप मच गया। इसके बाद खालिस्तानी समर्थक संगठन (Pro-Khalistani organization) ने सोशल मीडिया(Social media) पर एक पोस्ट कर पुलिस थाना पर ग्रेनेड से हमला करने का दावा किया है। पुलिस अभी कुछ भी बताने से बच रही है।
किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन के पास विस्फोट
7 अप्रैल की सुबह करीब तीन बजे बटाला के अंतर्गत किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन के पास विस्फोट हुआ। किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन के पास रहने वाले लोगों ने बताया कि रात 3 बजे जोरदार धमाके की आवाज आई थी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस का दावा है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। कोई भी अधिकारी अधिकारिक रूप से कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने लिखा कि हैप्पी पासियां ने इसकी जिम्मेदारी ली है। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुए एनकाउंटर का बदला लेने के लिए रॉकेट लांचर से पुलिस स्टेशन पर हमला किया गया। खालिस्तानी संगठन की ओर से की गई पोस्ट में लिखा है कि बटाला के निकट किला लाल सिंह गांव के पुलिस स्टेशन पर कल रात रॉकेट लांचर से हमला हुआ।
RSS: शाखा में मुसलमानों को लेकर सरसंघचालक मोहन भागवत का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
हैप्पी पासियां ने ली जिम्मेदारी
इसकी जिम्मेदारी मैं हैप्पी पासियां, मन्नू अगवान और गोपी नवांशहरिया लेता हूं। यह यूपी पीलीभीत और बटाला में पुलिस के एनकाउंटरों का बदला था। अपनी पोस्ट में लिखा कि इस एनकाउंटर की कार्रवाई में शामिल जिन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के नाम हैं, उन्हें उनके किये की सजा दी जाएगी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक यह पुलिस सिख समुदाय पर अत्याचार करना बंद नहीं करेगी।