कोलकाता के न्यू टाउन क्षेत्र के पॉश कॉम्प्लेक्स में अचानक स्पेशल टास्क फोर्स की गतिविधियां तेज हो गई थीं। यहां कॉम्बिंग अपरेशन शुरू था कि अचानक फायरिंग शुरू हो गई। इसकी जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने बड़ी सफलता प्राप्त की। जिसमें पंजाब के दो खूंखार अपराधियों को मौत के घाट उतार दिया गया।
इस कार्रवाई में मारे गए अपराधियों में से एक का नाम जयपाल सिंह भुल्लर है जबकि दूसरा उसका साथी जस्सी खरार था। यह कार्रवाई दोपहर 3.40 बजे के लगभग हुई थी। इसके एक वीडियो में साफ तौर पर फायरिंग की आवाज सुनी जा सकती है। दोनों अपराधी न्यू टाउन के शापूरजी पालोनजी कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में छुपे हुए थे।
पुलिस की हत्या करके थे फरार
⇒जयपाल सिंह भुल्लर पर पुलिस कर्मियों की हत्या का था आरोप, यह हत्या लुधियाना में हुई थी
•जयपाल पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में 50 से अधिक आपराधिक प्रकरण थे दर्ज
•भुल्लर ने कैश वैन से 1.3 करोड़ रुपए लूटे थे
•एटीएस से 35 लाख रुपए लूटे थे
•लुधियाना से 33 किलोग्राम सोना भी लूटा था
•पंजाब में मोस्ट वॉटेड अपराधियों में था
•उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित था
⇒जस्सी खरार की भी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। उस पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था।
लंबे समय से पीछा करने के बाद पंजाब के दो मोस्ट वांटेड अपराधियों को कोलकाता के न्यू टाउन क्षेत्र में एसटीएफ ने मार गिराया है। मारे गए अपराधियों का नाम जयपाल भुल्लर और जसप्रीत बताया जा रहा है। #Jaipalbhullar #Encounter #Punjab #Kolkata pic.twitter.com/gNo01cxA4N
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) June 9, 2021
मिली थी सूचना
स्पेशल टास्क फोर्स को पंजाब पुलिस के दो अधिकारियों की हत्या के मामले की जांच बीच गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध हथियार सप्लायर शापूरजी पालोनजी कॉम्प्लेक्स के फ्लैट नंबर पी-154 में छुपे हुए हैं। इसके बाद एसटीएफ ने निवासी इमारत को चारे ओर से घेर लिया। कॉम्बिंग ऑपरेशन में दोनों अपराधियों ने एसटीएफ पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में जयपाल सिंह भुल्लर और जस्सी खरार मारे गए।
ये भी पढ़ें – जानिये, नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी से अलगाव तक की पूरी कहानी!
Crime never Pays & the long arm of the Law catches, sooner than later!
Most Wanted drug smuggler of Punjab, Jaipal Bhullar & Jassi Kharar shot dead in a flawlessly executed operation by STF West Bengal in New Town #Kolkata on specific inputs of Punjab Police. pic.twitter.com/7qrcs1o7jx
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) June 9, 2021
ऑपरेशन ‘जैक’ किया था लॉच
जयपाल सिंह और उसके गिरोह ने लुधियाना के जगरांव की अनाज मंडी में दो सहायक पुलिस निरीक्षक भगवान सिंह और दलविंदरजीत सिंह की हत्या कर दी थी। यह घटना 15 मई को हुई थी। इसके पहले 10 मई को एक और सहायक पुलिस निरीक्षक पर चंडीगढ़ के चेक पॉइंट पर हमला हुआ था। इसके बाद पंजाब पुलिस की संगठित अपराध नियंत्रण यूनिट ने अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन शुरू किया जिसका नाम दिया ‘ऑपरेशन जैक’।
ऐसे लगा सुराग
पुलिस कर्मियों की हत्या के प्रकरण की जांच में पंजाब पुलिस की विशेष शाखा ने ग्वालियर से चार लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें से दो लोग पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल थे। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर काली होंडा अकॉर्ड कार बरामद की गई, जो पश्चिम बंगाल के किसी व्यक्ति की थी। यहीं से एसटीएफ को जयपालसिंह भुल्लर का सुराग लगा कि वह न्यू टाउन क्षेत्र में रहता है।