Punjab: पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला मामले में दो गिरफ्तार, यहां पढ़ें

ये दोनों आरोपी न केवल इस हमले में शामिल थे बल्कि ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के जरिए देश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे।

36

Punjab: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अमृतसर जिले (Amritsar district) में थाने पर ग्रेनेड हमला (grenade attack) करने वाले दाे आरोपिताें काे हथियार व ग्रेनेड समेत गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने 28 दिसंबर (शनिवार) को बताया कि पुलिस स्टेशन इस्लामाबाद पर हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले दो आरोपिताें को गिरफ्तार (two accused arrested) गया किया है। इस नार्को-टेरर मॉड्यूल को विदेश में बैठे ऑपरेटर चला रहे थे।

यह भी पढ़ें- Mumbai AQI: आर्थिक राजधानी में अचानक क्यों बढ़ रहा प्रदूषण? यहां पढ़ें

थाने पर ग्रेनेड हमला
डीजीपी गाैरव यादव ने बताया कि आरोपिताें ने 17 दिसंबर को इस्लामाबाद थाने पर ग्रेनेड हमला किया था। उन्हाेंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपित गुरजीत सिंह (निवासी डांडे, अमृतसर ग्रामीण) और बलजीत सिंह (निवासी छप्पा, तरनतारन) को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी न केवल इस हमले में शामिल थे बल्कि ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के जरिए देश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे।

यह भी पढ़ें- Delhi Politics: आप सरकार को बड़ा झटका, एलजी ने महिला सम्मान योजना पर उठाया यह कदम

1.4 किलो हेरोइन, एक हैंड ग्रेनेड और दाे पिस्तौल बरामद
जांच में पुलिस ने इन आरोपिताें के पास से 1.4 किलो हेरोइन, एक हैंड ग्रेनेड और दाे पिस्तौल बरामद की हैं। इस बरामदगी से साफ होता है कि संगठित तरीके से भारत में नशा और हिंसा फैलाने की कोशिश की जा रही है। जांच में यह भी पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी विदेश में बैठे संचालकों के निर्देश पर काम कर रहे थे। बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पासियां, साथी जीवन फौजी और गोपी नवांशहरिया पहले ही इस हमले की जिम्मेदारी ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Manmohan Singh memorial: मनमोहन सिंह के स्मारक पर विवाद करने को भाजपा का पलटवार, जानें क्या कहा

16 आरोप को गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार इस मॉड्यूल से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी गई है। अभी तक इन दो आरोपिताें को मिला कर पुलिस हैप्पी पासियां के 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि तीन आरोपित यूपी में बीते दिनाें एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। मारे गए आरोपित गुरदासपुर में ब्लास्ट कर भागे थे।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.