Allu Arjun: जेल से रिहा हुए ‘पुष्पा’, अल्लू अर्जुन ने जेल में बिताई एक रात

तेलंगाना उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद अल्लू अर्जुन को शनिवार सुबह रिहा कर दिया गया।

80

पुष्पा 2 (Pushpa 2) के प्रीमियर के दौरान एक महिला (Woman) की मौत (Death) के मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट (Telangana High Court) से जमानत (Bail) मिलने के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) शनिवार (14 दिसंबर) को सुबह 7 बजे रिहा हो गए हैं। संध्या थिएटर (Sandhya Theatre) में एक महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को शुक्रवार (13 दिसंबर) को दोपहर 12 बजे हैदराबाद में उनके जुबली हिल्स बंगले से गिरफ्तार (Arrested) किया गया था।

अभिनेता को कल पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। बाद में तेलंगाना कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी थी। इसके बावजूद अभिनेता को जेल में रात बितानी पड़ी।

यह भी पढ़ें – Maharashtra: आखिरकार तय हो गया मंत्रिमंडल विस्तार का समय! नागपुर में होगा शपथ ग्रहण समारोह

अल्लू अर्जुन एक रात लॉकअप में!
जमानत मिलने के बाद भी अल्लू अर्जुन जेल से घर नहीं लौट पाए। जानकारी के अनुसार, तकनीकी दिक्कतों की वजह से अल्लू अर्जुन की रिहाई का आदेश जेल तक नहीं पहुंच पाया। ऐसे में एक्टर को एक रात लॉकअप में ही गुजारनी पड़ी।

क्या है मामला?
मामला 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2 द रूल’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ का है, जिसमें 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। महिला की मौत के सिलसिले में अभिनेता को गिरफ्तार किया गया था।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.