हाल्सीगंज के घंटाघर, गोपी गली स्थित हनी ज्वेलर्स (Honey Jewellers) पर आयकर टीम (Income Tax Team) ने मंगलवार (17 अक्टूबर) की सुबह छापेमारी (Raids) की। सुबह 9 बजे आयकर अधिकारी दुकान पर पहुंचे और पहली मंजिल पर स्थित हनी ज्वैलर्स की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया।
गोरखपुर (Gorakhpur) के अलावा पटना (Patna) और वाराणसी (Varanasi) में भी कंपनी के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की सूचना है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि गोरखपुर में हनी ज्वैलर्स का संचालन सराफा कारोबारी अशोक, मोनू और बाबा करते हैं।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने ISRO अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- 2040 तक चांद पर भारत का आदमी
बिहार से है कनेक्शन
तीनों शहरों में स्थित दुकानें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाई के दामाद की हैं। कंपनी में बिहार के नेताओं का पैसा लगा हुआ है।
कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कंप
वाराणसी में नारायण दास सराफा के शोरूम पर मंगलवार सुबह इनकम टैक्स की टीम पहुंची और दुकान का शटर गिराकर कार्रवाई शुरू कर दी। आयकर की कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। मौजूदा जानकारी के अनुसार, भेलूपुर स्थित नारायण दास सराफा के आवास पर पुलिस समेत टीम मौजूद है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community