NIA Raids: टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में छापेमारी, एक्शन मोड में NIA की टीम

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में बारामुला, रियासी, बडगाम और अनंतनाग जिलों सहित कई दूसरी जगहों पर भी छापेमारी की।

30

आतंकी फंडिंग मामले (Terror Funding Cases) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कई जगहों पर छापेमारी (Raids) की। छापेमारी की कार्यवाही फिलहाल जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में बारामुला, रियासी, बडगाम और अनंतनाग जिलों सहित कई दूसरी जगहों पर भी छापेमारी की। उन्होंने बताया कि आतंकी फंडिंग मामले में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर सहित 4 राज्यों के 19 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी फिलहाल जारी है और कार्यवाही पूरी होने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें – Jammu and Kashmir: एलओसी पर पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, जांच जारी

एएनआई के ट्वीट के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े व्यक्तियों को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवादी दुष्प्रचार के प्रसार से जुड़े एक मामले में जम्मू-कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 19 स्थानों पर तलाशी ले रही है। (NIA Raids)

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.