बिहार में टला रेल हादसा, मोटरमैन की सूझबूझ से बची लोगों की जान

गलत सिग्नल के कारण वैशाली क्लोन सुपरफास्ट ट्रेन मुजफ्फरपुर से निकलकर मोतिहारी के बजाय हाजीपुर ट्रैक पर चली गयी।

240

बिहार (Bihar) में सोमवार (24 जुलाई) को एक बड़ा रेल हादसा (Rail Accident) टल गया। इधर गलत सिग्नल (Signal) के कारण वैशाली क्लोन सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Vaishali Clone Superfast Express) मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के बजाय हाजीपुर (Hajipur) रूट से मोतिहारी के रास्ते निकल गयी। जब तक लोको पायलट (Loco Pilot) की नजर कॉशन रिपोर्ट पर पड़ी, तब तक ट्रेन करीब 200 मीटर आगे बढ़ चुकी थी। तभी ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक (Emergency Brake) लगाया और इसकी सूचना कंट्रोल रूम (Control Room) और स्टेशन मास्टर (Station Master) को दी। इसके बाद ट्रेन को वापस मुजफ्फरपुर जंक्शन लाया गया।

यहां से कुछ देर बाद ट्रेन को सही रूट मोतिहारी की ओर रवाना कर दिया गया। इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो सोमवार को बिहार में बालासोर जैसा बड़ा रेल हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानः सेना और प्रधानमंत्री शहबाज में बढ़ा टकराव, सैयद मुनीर ने कह दी ऐसी बात

डीआरएम ने दो कर्मियों को निलंबित कर दिया
शुरुआती जांच में पता चला कि गलत सिग्नल देने की वजह से ट्रेन गलत रूट पर निकल गई। इसके बाद सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने पैनल प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह और पैनल ऑपरेटर अजीत कुमार को निलंबित कर दिया। दरअसल, इंजीनियरिंग कार्य के लिए यूपी के भटनी यार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है। इसके बाद वैशाली क्लोन समेत 9 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।

इसके बाद भी सोमवार को वैशाली क्लोन सुपरफास्ट एक्सप्रेस गलत रूट पर निकल गयी। ट्रेन को वापस स्टेशन लाने और फिर रवाना करने के चक्कर में ट्रेन मुजफ्फरपुर में करीब आधे घंटे तक लेट हो गयी। इसकी जानकारी मिलने पर स्टेशन अधीक्षक, यातायात निरीक्षक प्लेटफार्म पर पहुंचे। इसके साथ ही आरआरआई भवन पहुंचकर भी जांच की।

इस मामले में स्टेशन मास्टर और अन्य कर्मियों की भी जांच की जा रही है। इससे पहले बालासोर में गलत सिग्नल की वजह से बड़ा रेल हादसा हुआ था और 290 लोगों की मौत हो गई थी।

देखें यह वीडियो- योग विद्येचे प्रशिक्षण देणाऱ्या ‘कैवल्यधाम’ संस्थेचा शतक महोत्सव

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.