Maharashtra: महाराष्ट्र के जलगांव में रेल हादसा, ट्रक ने मारी अमरावती एक्सप्रेस को टक्कर; रेल इंजन क्षतिग्रस्त

बोडवड़ पुलिस स्टेशन स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अनिल भोले ने बताया कि आज तड़के तमिलनाडु से मुक्ताईनगर जा रहा ट्रक बोड़वड़ में रेलवे गेट को तोड़ कर रेलवे पटरी पर आ गया।

89

महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव जिले (Jalgaon District) में बोडवड़ इलाके में शुक्रवार को तड़के रेलवे गेट (Railway Gate) को तोड़ते हुए एक ट्रक, उसी समय वहां से गुजर रही अमरावती एक्सप्रेस (Amravati Express) से टकरा गया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक अमरावती एक्सप्रेस के इंजन में फंस गया और कुछ दूर जाकर ट्रेन रुक गई। मौके पर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त (Railway Track Damage) हो गया है, जिससे तीन रेलमार्गों को परिवर्तित कर दिया गया है तथा दो यात्री सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। मौके पर रेलवे की आपातकालीन सेवाएं मरम्मत कार्य कर रही हैं।

बोडवड़ पुलिस स्टेशन स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अनिल भोले ने बताया कि आज तड़के तमिलनाडु से मुक्ताईनगर जा रहा ट्रक बोड़वड़ में रेलवे गेट को तोड़ कर रेलवे पटरी पर आ गया। उसी समय तेज रफ्तार से गुजर रही अमरावती एक्सप्रेस से ट्रक टकरा गया। इंजिन के क्षतिग्रस्त होने बाद ट्रेन कुछ दूरी पर जाकर रुक गई। हालांकि ट्रक चालक घटना होने से पहले ही ट्रक से कूदकर फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें – Earthquake: हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के तेज झटके महसूस, कोई नुकसान नहीं

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि ट्रक का आधा हिस्सा रेल इंजन के नीचे फंस गया। इसलिए उसे हटाने के लिए क्रेन जेसीबी को मौके पर बुलाया गया और ट्रक को हटाने के प्रयास किए गए। साथ ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को तत्काल बंद कर दिया गया। इससे महाराष्ट्र एक्सप्रेस, नवजीवन एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, जबकि भुसावल बडनेरा और बडनेरा नरखेड़ा जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों को वरणगांव भुसावल में ही रोका गया है।

ट्रक को गैस कटर से काटने का काम शुरू हो गया है, जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाने का प्रयास जारी है। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त रेल इंजन को मरम्मत के लिए भेजा जाएगा और अमरावती एक्सप्रेस में नया इंजन लगाकर आगे भेजा जाएगा।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.