Haryana Train Accident: करनाल में रेल हादसा, चलती मालगाड़ी से 8 कंटेनर पलटे

करनाल के तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से कंटेनर गिर गए। रेलवे अधिकारियों ने दिल्ली और अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनों का संचालन रोक दिया है।

322

हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal) में मंगलवार (2 जुलाई) की सुबह एक मालगाड़ी (Goods Train) के 8 डिब्बे (Coaches) पटरी (Track) से उतर गए। यह हादसा तरावड़ी (Accident Tarawadi) में रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर हुआ। चलती मालगाड़ी के 8 कंटेनर रेलवे ट्रैक पर गिर गए। हादसे के बाद दोनों तरफ की ट्रेनों को रोक दिया गया है। पुलिस और रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में रेलवे ट्रैक और बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचा है।

करनाल के तरावड़ी में रेलवे विभाग की टीम ने क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। फिलहाल इस रूट पर आने वाली ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। अभी सभी ट्रेनों को जाखल रूट से भेजा जा रहा है। कुछ ट्रेनों को मेरठ रूट पर भी डायवर्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें – NDA Meeting: संसद सत्र के बीच NDA संसदीय दल की बैठक, संबोधित करेंगे पीएम मोदी

चलती मालगाड़ी के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह हादसा आज सुबह करीब 4 बजे हुआ। जब चलती मालगाड़ी से एक के बाद एक कंटेनर गिरने लगे। ट्रेन के लोको पायलट को करीब डेढ़ किलोमीटर बाद इस हादसे का पता चला। इस दौरान कंटेनरों ने रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बिजली के तार भी तोड़ दिए।

दुर्घटना की जांच जारी
जब यह पता चला कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई तो राहत की बात थी। हादसे की सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक समेत रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल रेलवे की टीम ट्रैक को बहाल करने में जुटी है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि चलती मालगाड़ी से कंटेनर कैसे नीचे गिरे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.