Rail Derailment: भोपाल के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में दोपहर 12:45 बजे हुई इस घटना के बाद रूट को बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

68

Rail Derailment: 15 सितंबर (सोमवार) को भोपाल (Bhopal) के पास बेंगलुरु (Bengaluru) जा रही मालगाड़ी (goods train) के तीन डिब्बे पटरी से उतर (three coaches derailed) गए। मिसरोद और मंडीदीप स्टेशनों के बीच पटरी से उतरने की वजह से एक लाइन पर यातायात प्रभावित हुआ।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में दोपहर 12:45 बजे हुई इस घटना के बाद रूट को बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें- Astronomical event: आकाश में 18 सितंबर को सुबह-शाम दिखेंगी दो खगोलीय घटनाएं, आप भी देख सकते हैं अद्भुत दृश्य

तीन में से दो ट्रैक चालू
रेलवे अधिकारी ने बताया, “दिल्ली से बेंगलुरू जा रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे दोपहर में पटरी से उतर गए। वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित ट्रैक और रेल यातायात को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि चूंकि इस व्यस्त रेलवे मार्ग पर तीन में से दो ट्रैक चालू हैं, इसलिए इस घटना से रेल यातायात में कोई खास व्यवधान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir: चुनाव जीतने के लिए आज कांग्रेस-एनसी कर रही हैं इलू-इलू, अमित शाह ने दोनों पार्टियों को याद दिलाये अतीत के रिश्ते

तीन डिब्बे पटरी से उतर गए
भोपाल डीआरएम (डिवीजनल रेलवे मैनेजर) देवाशीष त्रिपाठी ने कहा, “एनएमजी रेक दिल्ली डिवीजन से आ रही थी और बेंगलुरू की ओर जा रही थी। यह मिसरोद और मंडीदीप से गुजरते समय पटरी से उतर गई। तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। मरम्मत का काम चल रहा है, हमने दो डिब्बे उठा लिए हैं। तीसरे डिब्बे को उठाया जा रहा है। यातायात प्रभावित नहीं हुआ है क्योंकि मध्य और डाउन लाइन चालू हैं।”

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.