जया वर्मा सिन्हा (Jaya Verma Sinha) रेलवे बोर्ड (Railway Board) के अध्यक्ष और सीईओ (President and CEO) के रूप में भारतीय रेलवे के इस शीर्ष पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गयी हैं। जया वर्मा सिन्हा ने 01 सितंबर को रेल भवन में रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पदभार संभाल लिया। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने जया वर्मा सिन्हा की नियुक्ति को स्वीकृति दे दी है। इससे पहले जया वर्मा सिन्हा ने रेलवे बोर्ड में सदस्य (संचालन और व्यवसाय विकास) के तौर पर कार्य किया है। सिन्हा भारतीय रेलवे (Indian Railways) में माल ढुलाई और यात्री सेवाओं के समग्र परिवहन का दायित्व भी संभाल चुकी हैं।
विभिन्न महत्वपूर्ण पदों का है अनुभव
जया वर्मा सिन्हा 1988 में भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) में शामिल हुईं। भारतीय रेलवे में अपने 35 साल से अधिक के करियर में उन्होंने रेलवे बोर्ड के सदस्य (संचालन और व्यवसाय विकास) अपर सदस्य, यातायात परिवहन जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने परिचालन, वाणिज्यिक, आईटी और सतर्कता सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है।
फोटोग्राफी में है गहरी रुचि
वह दक्षिण-पूर्व रेलवे की प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला भी रही हैं। उन्होंने बांग्लादेश के ढाका में भारतीय उच्चायोग में रेलवे सलाहकार (Railway Advisor) के रूप में भी कार्य किया, उनके इस कार्यकाल के दौरान कोलकाता से ढाका तक प्रसिद्ध मैत्री एक्सप्रेस का उद्घाटन किया गया था। सिन्हा इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) की पूर्व छात्रा हैं और उन्हें फोटोग्राफी (photography) में गहरी रुचि है।
यह भी पढ़ें – गोरखपुर को मिलेगा 628 करोड़ का उपहार, इन परियोजनाओं का मुख्यमंत्री योगी करेंगे शिलान्यास
Join Our WhatsApp Community