गुरुग्राम में एक तालाब में 6 बच्चों के डूबने से मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मकान और आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुमान को मुताबिक नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर सहित कई जिलों में एक से 12वीं तक के स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 9 अक्टूबर को बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली के लाहौरी गेट के फराश खाना इलाके में एक इमारत जमींदोज हो गई। हादसे की सूचना पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थी। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। कई लोग मलबे में दब गए, जिन्हें रेस्क्यू कर निकाला गया। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें – शरद पवार और रावसाहेब दानवे की मुलाकात से गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति
बच्चों की डूबने से मौत
वहीं गुरुग्राम में तेज बारिश के बीच सेक्टर-111 में बरसाती तालाब में नहाने गए 6 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस को सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों के शवों को बाहर निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे पास की कालोनी शंकर विहार के रहने वाले थे। उनके परिवारों को सूचित करके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में भी जुट गई है।
यूपी बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल
नोएडा में भारी बारिश के अलर्ट को लेकर डीएम सुहास एल वाई ने 10 अक्टूबर को एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित किया है। गाजियाबाद में भी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।