उत्तराखंड में बारिश का कहरः राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कुल 239 सड़कें बाधित! जानिये, कहां क्या है हाल

उत्तराखंड में एसडीआरएफ,एनडीआरएफ और पुलिस-प्रसाशन की टीमें राहत और बचाव अभियान में जुटी हुई हैं।

326

उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार बरसात से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य की गंगा,अलकनंदा सहित अन्य नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मैदानी क्षेत्रों में जहां जलभराव से लोग परेशान हैं, वहीं पर्वतीय जनपदों में जगह-जगह भूस्खलन से रास्ते बंद होने से लोग फंसे हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोर्चा संभालते हुए सभी राहत और बचाव दलों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम को देखते हुए आगामी दो दिनों के लिए चारधाम यात्रा रोक दी गई है।

एसडीआरएफ,एनडीआरएफ और पुलिस-प्रसाशन की टीमें राहत और बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। प्रदेश में 18 अगस्त के लिए गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर रेड, आरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 05 राष्ट्रीय और 02 बॉर्डर सहित लगभग 239 अन्य सड़कें बाधित हैं, जिन्हें खोलने का कार्य जारी है।

मलबे में दबने से युवक की मौत
केदारनाथ में लिंचोली क्षेत्र अंतर्गत 14 अगस्त की सुबह अतिवृष्टि होने के कारण खाली कैंप से पहाड़ी की तरफ गदेरे में नेपाली बसावट में मलबा आने से 27 वर्षीय कपिल बहादुर पुत्र कालू बहादुर मूल निवासी कैलाली आंचल शेती,नेपाल की मलबे में दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वह अपने बच्चों और पत्नी के साथ अस्थाई टेंट में सोया हुआ था। बाकी सभी परिजन सुरक्षित पाए गए। मृतक के शव को उसके परिजनों के समक्ष आवश्यक कार्रवाई को थाना सोनप्रयाग भिजवाया जा रहा है।

मलबे में दबे पांच लोग
पौड़ी जिले के तहसील- जाखणीखाल प्रातः 3 बजे भारी बारिश के कारण ग्राम-जोग्याणा मोहन चट्टी तहसील-जाखणीखाल के समीप भूस्खलन होने के कारण “नाइट लाइफ पैराडाइज कैम्प” में मलबा आने से 5 लोग दब गये हैं। एक लड़की जिसे सुरक्षित निकाल लिया गया है। एसडीआरएफ और राजस्व टीम अन्य के खाेजबीन के लिए सर्च अभियान चला रही है।

नाले में बह गई महिला
उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र के टिकोची के दुचाणु गांव से नुकसान के अलावा दुचाणु क्षेत्र के में भारी बारिश से भूमि देवी (55) नाले में बह गई है और दो लोग घायल हो गये। इस हादसे में 10 बकरियां और दो गायें भी बह गई हैं। टिहरी जिले के शिवपुरी रेलवे टनल में मलबा आने जाने से 114 फंसे लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।

इनको बचाया गया
जनपद रुद्रप्रयाग के रतूड़ा में दो व्यक्तियों के नवनिर्मित रेलवे टनल में फंसने की सूचना पर एसडीआरएफ अन्य राहत और बचाव टीमों ने पवन कुमार गुप्ता, निवासी झारखंड व रंजय कुमार मिश्रा, निवासी, बिहार को सकुशल रेस्क्यू कर लिया। चमोली जिले में तहसील जोशीमठ पिपलकोटी में मलबा आने से एक व्यक्ति लापता है। गाेपेश्वर के घिंघराण क्षेत्र में मलबा आने से 04 लोगों के गौशाला के मलबे में दबे होने की सूचना है।

चांद के बाद अब सूर्य मिशन, दुनिया एक बार फिर देखेगी भारत की उड़ान

14 व 15 अगस्त तक चारधाम यात्रा पर रोक
आपदा सचिव डॉ.रंजीत कुमार सिन्हा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अतिवृष्टि के कारण नदी-नालों और कटाव, भू-स्खलन के कारण यातायात बाधित हुआ है। आगामी दिनों में राज्य में चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को अनेक कठिनाइयों को देखते हुए 14 व 15 अगस्त तक चारधाम यात्रा पर रोक लगाई गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.