Rajasthan: मंत्री जोशी के कार्यालय समेत कई स्थानों पर ईडी का छापा, जानें क्या है मामला

ईडी ने कुछ सप्ताह पहले इस मामले से जुड़े ठेकेदारों और अन्य लोगों के ठिकानों पर छापे मारे थे। तब ढाई करोड़ रुपए की नकदी और सोने की एक ईंट (करीब एक किलो वजन) बरामद की थी। ईडी की कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

371

राजस्थान (Rajasthan) में कथित रूप से हजारों करोड़ रुपये के जल जीवन मिशन योजना घोटाले (Jal Jeevan Mission Scheme Scam) से संबद्ध धनशोधन (money laundering) के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीमों ने सुबह आठ बजे जयपुर में जलदाय मंत्री महेश जोशी (Minister Mahesh Joshi) और जलदाय विभाग के एसीएस सुबोध अग्रवाल समेत कई अधिकारियों के आवास पर छापा (raid) मारा है। ईडी की एक टीम ने सचिवालय में भी छापा मारा है।

अधिकारियों में मचा हड़कंप
ईडी ने कुछ सप्ताह पहले इस मामले से जुड़े ठेकेदारों और अन्य लोगों के ठिकानों पर छापे मारे थे। तब ढाई करोड़ रुपए की नकदी और सोने की एक ईंट (करीब एक किलो वजन) बरामद की थी। ईडी की कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। कई कांग्रेसी नेताओं के यहां पर पहले ही छापे मारे जा चुके हैं। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि हमने ईडी को इस भ्रष्टाचार के संबंध में सभी साक्ष्य दिए हैं।

महेश जोशी ने कहा कि वह किसी पर दोषारोपण नहीं करना चाहता। ईडी निष्पक्ष होकर जांच करें। चुनावी माहौल में ईडी क्यों एक्टिव है, ये सभी को पता है। मीडिया से जानकारी मिली है कि सचिवालय स्थिति उनके दफ्तर में छापा मारा गया है।

यह भी पढ़ें – Assam: उग्रवादी शिविर से भागे कैडर ने किया आत्मसमर्पण, जानें क्यों भाग रहे कैडर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.