उदयपुर में 23 फरवरी को एक संवेदनशील घटना सामने आई, जिसमें पिता के थप्पड़ से सदमे में आई बेटी की मौत हो गई। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। थप्पड़ मारने का कारण यह था कि प्री-बोर्ड के दौरान वीक्षक ने एक छात्रा की शिकायत उसी स्कूल में लाइब्रेरियन उसके पिता से की और पिता के क्षणिक आवेश ने बेटी की जान ले ली।
क्षणिक आवेश में पिता ने किया ऐसा
जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले के बिछीवाड़ा क्षेत्र में 8वीं प्री-बोर्ड परीक्षा के हिन्दी के प्रश्नपत्र के दौरान किसी बच्चे ने पर्ची फेंकी, उसे अंजलि नाम की छात्रा देखने लगी। परीक्षा कक्ष में मौजूद वीक्षक ने यह बात उसके पिता उसी स्कूल में लाइब्रेरियन हेमराज पटेल को बताई। पिता ने नकल करने की शिकायत से आहत होकर आवेश में अंजलि को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ से अंजलि सदमे में चली गई और उसकी तबीयत बिगड़ गई।
उपचार के दौरान मौत
उसे ईडर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत की सूचना मिलने के बाद सीबीईओ बालगोपाल शर्मा भी स्कूल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। हालांकि इस मामले में किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं हुई, न ही शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।