राजस्थान हाईकोर्ट को मिले तीन नए जज, 15 पद अभी भी खाली

राजस्थान हाईकोर्ट में जजों के कुल 50 पद स्वीकृत हैं। इनमें से वर्तमान में 32 जज कार्यरत हैं।

152

राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) को तीन नए न्यायाधीश (Judge) मिल गए हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कॉलेजियम (Collegium) की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार (Central Government) ने विभिन्न हाईकोर्ट (High Courts) में कार्यरत तीन न्यायाधीशों को राजस्थान हाइकोर्ट में तबादला करते हुए नियुक्ति वारंट जारी कर दिए हैं।

आदेशानुसार पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस अवनीश झिंगन, और अरुण मोंगा सहित तेलंगाना हाईकोर्ट के जस्टिस मन्नुरी लक्ष्मण का तबादला राजस्थान हाईकोर्ट किया गया है। इनके पद ग्रहण करने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 35 हो जाएगी। गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन जजों के तबादला राजस्थान हाईकोर्ट में करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी।

यह भी पढ़ें- Delhi: कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर मौजूद

इस दौरान जस्टिस मन्नुरी लक्ष्मण ने कॉलेजियम से उनका तबादला राजस्थान हाईकोर्ट नहीं करने और वैकल्पिक तौर पर ट्रांसफर कर्नाटक हाईकोर्ट में करने का आग्रह किया था, लेकिन कॉलेजियम ने उनका आग्रह नामंजूर करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट में तबादला करने की अपनी सिफारिश को बरकरार रखा था। मालूम हो कि राजस्थान हाईकोर्ट में जजों के कुल 50 पद स्वीकृत हैं। इनमें से मौजूदा समय में 32 जज कार्यरत हैं। इन तीन जजों के कार्य ग्रहण करने के बाद भी 15 पद खाली रहेंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.